मथुरा। भारत की ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी एस्कोटर्स कुबोता लि. अपनी कम्पनी के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किसान उत्सव श्रंखला में किसान अभिनंदन एवं लकी ड्रा समारोह का आयोजन गोवर्धन रोड़ स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में सौंख रोड स्थित कम्पनी के अधिकृत विक्रेता खण्डेलवाल ट्रैक्टर्स द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो को संख्या में विभिन्न गाँवों से आये किसानों ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश में फार्माट्रेक ट्रैक्टर की सबसे ज्यादा सेल होने पर कंपनी एंव डीलर के द्वारा सीमित समय में किसानों द्वारा खरीदे गये ट्रैक्टरों पर स्कैच कूपन के माध्यम से ईनामों का वितरण किया गया जिसमें मोटर मोटर साईकिल, टीवीएस मोपेड, एलईडी, स्मार्ट फोन, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि इनाम में निकली। समारोह का शुभांरम्भ पर सेल्स एंव प्लांनिग हैड़ अशोक यादव, सेल्स चीफ उत्तर भारत अजय यादव, डीलर मुकेश खंडेलवाल द्वारा किया गया।
कंम्पनी के सेल्स एंव प्लांनिग हैड़ अशोक यादव ने कंम्पनी के आगमी दिनों में आने वाले प्रोडक्ट के बारे में किसानो से चर्चा कर जानकारी दी । लकी ड्रा और स्कैच कूपन में मोटर साईकिल तारन सिंह निवासी नीम गांव एंव चंद्रभान निवासी सुरीर, टीवीएस मोपेड़ सुधीर चौधरी निवासी जटपुरा की निकली है।
कार्यकम का धन्यवाद ज्ञापन डीलर मुकेश खण्डेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि नारायण श्रीवास्तव आरबीएम राजेश उपाध्याय एबीएम दिलीप खण्डलेवाल शाहिद कुशल खण्डेलवाल वंश खण्डेलवाल जीतेन्द्र अस्थाना अनूप भाटी ताराचन्द, श्यामवीर शर्मा नीरज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।