मथुरा । मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के विरोध में रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह व सैंकड़ों मथुरा वृंदावन निवासियों ने बारिश होते हुए भी वृंदावन रेलवे स्टेशन से मथुरा जंक्शन तक पद यात्रा की । मथुरा – वृंदावन के सर्वदलीय पदयात्रियों जिसमें लोकदल , भाजपा , सपा , कांग्रेस व बसपा कम्युनिस्ट पार्टी के लोग शामिल थे नारे लगा रहे थे , ऊपर रेल नीचे कार मथुरा की है यही पुकार। मथुरा जंक्शन पर पहुँचने पर भारी रेलवे पुलिस व जनता के बीच व रेलवे अधिकारियों के बीच प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में पूर्व विधायक व सी एल पी लीडर प्रदीप माथुर ने कहा कि मथुरा वृंदावन के बीच रेलवे द्वारा बनाया जा रहा प्रोजेक्ट को स्थानीय जनता अमान्य कर चुकी है सरकार को जनता की इच्छा के अनुसार एलिवेटेड रेलवे ट्रैक व नीचे फ़ोर लेन सड़क बनाना होगा अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा जितने लोगों के मकान गिराए गए है उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटित किए जाएँ । कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा की भाजपा की दोहरी मानसिकता प्रदर्शित हो रही है प्रोजेक्ट शुरुवाती दौर में ऊपर रेल नीचे सड़क का था जिसे बाद में बदल दिया गया अब जब तक ऊपर रेल नीचे सड़क का प्रोजेक्ट बदल नहीं दिया जाता तब तक काम रोक दिया जाए जिन पीड़ितों के मकान व दुकान रेलवे द्वारा गिराए गए है उनको उचित मुआवज़ा व सरकारी नियमों के अनुसार मकान दिए जाएँ अन्यथा संघर्ष जारी रहेगा । पूर्व मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा सरकार को जन भावना के अनुरूप कार्य करना चाहिए तथा प्रोजेक्ट में परिवर्तन करना चाहिए ।
इसके उपरांत प्रोजेक्ट निदेशक संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया । उन्होंने इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया । इस दौरान प्रमुख रूप से तारा चंद गोस्वामी, वृंदावन से कोंग्रेस अध्यक्ष नूतन पारिक , सोहन सिंह सिसोदिया , डा. नंदन सिंह मनोज शर्मा पार्षद ,यूनुस गाजी , रशीद मियाँ और सैंकड़ों लोग मौजूद थे ।