मथुरा। वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर – 2023 का आयोजन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है जिसमें पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जनपद, परियोजना एंव आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को जनपद स्तर पर कलेक्ट्रट सभागार से राजीव भवन तक बाल विकास विभाग की ओर से भव्य पोषण रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सदर / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में बाल विकास विभाग की ओर से 250-300 आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। उक्त के अतिरिक्त राजीव भवन पर विभाग द्वारा रेसिपी स्टाल भी स्थापित किया गया जिसमें कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। रैली में समस्त परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका उपस्थित रहे।