मथुरा। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी द्वारा झुग्गी झोपड़ियों घुमंतू परिवारों एवं गरीब परिवारों के बच्चो को शिक्षा संस्कार एवम समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ विवाह योग्य कन्याओं की शादी में सहयोग हेतु शगुन अभियान कई वर्षों से किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में घुमंतू जाति के सत्तों गाड़िया लुहार की बेटी की 21 नवम्बर को हुई शादी में सिलाई मशीन पंखा चांदी की पायजेब बिछुआ साड़ियां पेंट शर्ट गर्म स्वेटर चावल की बोरी चीनी की बोरी रिफाइंड एवं तेल कनस्तर आटा की बोरी एवं नगद धनराशि भेट की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता सह किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि डॉ योगेश भारद्वाज डॉ पंकज पाठक डॉ आशुतोष दुबे बबीता सारस्वत पूनम वार्ष्णेय सीमा शर्मा पारुल अग्रवाल हरीश बाली ने इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।