मथुरा। थाना जमुना पार क्षेत्र में हुए लव जिहाद के मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं व पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
थाना यमुनापार क्षेत्र से गायब नाबालिग किशोरी के प्रकरण से अवगत कराया और इस मामले में संवेदनशीलता से कठोर कार्यवाही की माँग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में त्वरित कार्रवाई करने वो लड़की को बरामद करने का आश्वासन दिया है । प्रतिनिधि मंडल में गोपाला चतुर्वेदी, मदन मोहन श्रीवास्तव, मुकंददास महाराज, प्रान्त सहधर्माचार्य प्रमुख योगेश गौतम ज़िला मंत्री, राम तोमर ज़िला संयोजक संदीप माथुर आदि उपस्थित रहे।