मथुरा। यातायात जागरूकता माह अंतर्गत सेंट डोमिनिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व छात्राओं एनसीसी कैडेट को यातायात के नियमों की जानकारियां दी गई। उन्होंने नियमों को स्वंय पालन करने, अपने परिवार के सदस्यों से पालन कराने तथा अपने पडोस के लोगो को जागरूक करने को एंव गुड सेमेरिटन बनने को कहा।
इस मौके पर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित करायी गई यातायात चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार यादव यातायात प्रभारी निरीक्षक शौर्य कुमार स्कूल प्रिंसिपल फादर मैथ्यू जोसेफ, टी.एस.आई. उत्तम प्रकाश सिंह, टी.एस.आई. हरिमोहन त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार कठेरिया, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल वीनेश कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।