भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार आज बहनों के खाते में 250 रुपए की राशि भेज रही है और रक्षाबंधन के अवसर पर जब बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाएंगी तो ये तिलक उन्हें (स्वयं मुख्यमंत्री डॉ यादव को) लग जाएगा। डॉ यादव ने इस समारोह के पहले अपने बयान में कहा कि रक्षाबंधन बहनों के लिए बहुत आनंददायी अवसर है। एक साथ 25 हजार से ज्यादा स्थानों से आज बहनों के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से अतिरिक्त 250 रुपए की राशि रक्षाबंधन के लिए भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं विजयपुर से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बहनों को इस मौके पर 1250 रुपए पूर्व के और 250 रुपए ये वाले, कुल मिला कर 1500 रुपए होंगे। रक्षाबंधन पर जब बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाएंगी तो वो तिलक उन्हें लग जाएगा।