राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । 29 अप्रैल को होने बाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दम खम के साथ जिला पंचायत चुनाबो में अपना परचम लहराएगी। उक्त उदगार जिला पंचायत के वार्ड 32 के भाजपा प्रत्याशी विवेक चौधरी ने हाथरस रोड स्थित अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के चुनाबो में भाजपा पार्टी ने प्रसाद के रूप में आशीर्वाद दिया है में किसी का मनोबल गिरने नही दूंगा। हम क्षेत्र में चुनाव प्रचार में गांव गांव घर घर से बुजुर्गों महिलाओं युवा साथियों का स्नेह मिल रहा है।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रणत पाल सिंह ने कहा कि इन पंचायत चुनावों में केवल भाजपा ही क्षेत्र का विकास करा सकती है केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जिसको लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सुरेश चौधरी लहठू ताऊ जनक सिंह रामप्रकाश शर्मा राजेन्द्र सिंह सोनू तोमर पुष्पेंद्र सिंह पवन चोबे अरमान कुरैशी राहुल नकिम कुरैशी आदि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।