वृंदावन। नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा संचालित वृंदावन की कान्हा पशु आश्रय गौशाला को लेकर वृंदावन के पार्षदों ने गुरुवार को कुछ चुनिंदा पार्षदों द्वारा किए गए निरीक्षण पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वर्तमान में कान्हा पशु आश्रय गौशाला में 1827 गो वंश मौजूद हैं। गौशाला में साफ सफाई एवं जल भराव कीचड़ की साफ सफाई के लिए दो शिफ्ट में करीब 30 कर्मचारी नियमित कार्य करते हैं।
वृंदावन के पार्षदो ने शुक्रवार को गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा उसके बाद बताया कि सभी गोवंशों का चिकित्सक परीक्षण पशु चिकित्सक डॉ. राकेश तिवारी द्वारा किया जाता है और समय-समय पर टीकाकरण भी किया जाता है। बीमार गोवंशों को रहने हेतु अलग से बाड़ा है वर्तमान में पर्याप्त मात्रा भूसा हरा चारा चोकर दलिया उपलब्ध है। गोवंशों को दो बार खाने के लिए विभिन्न खाद्य सामिग्री दी जाती है। जुलाई में वर्षा होने का कारण गोवंशों को दलिया खाने में नहीं दिया जा रहा है गोवंशों को राहत प्रदान करने के लिए पंख लगे हुए हैं।
पार्षदों का कहना है कि गौशाला की व्यवस्था को लेकर जो समाचार पत्रों में खबर छपी हैं वह गलत और भ्रामक है। वृंदावन के पार्षद मुकेश सारस्वत रूप किशोर वर्मा पंकज अरोड़ा सुमित गौतम घनश्याम चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गौशाला के बारे में भ्रामक और गुमराह करने वाला कार्य करने वाले पार्षद अपने स्वार्थ वशीभूत होकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।