मथुरा। नगर निगम पार्षद व उनके प्रतिनिधियों द्वारा कर्मचारियों का किया जा रहे उत्पीड़न को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निगम गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। धरना दे रहे संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू ने कहा कि निगम पार्षद व उनके प्रतिनिधियों द्वारा अपने स्वार्थ वाला कार्य जबरदस्ती कराने के लिए सफाई कर्मचारियों, ट्यूब वेल पंप कर्मी अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अनावश्यक रूप से मानसिक उत्पीड़न व अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने नगर आयुक्त शशांक चौधरी से आग्रह किया है कि वह तत्काल प्रभाव से इसे रोके अन्यथा की दशा में संघ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान अजय चौधरी, प्रीतमसिंह, संजय कर्नल, कन्हैयालाल चंदेल, सज्जन क्रांति नरेश चंदेल संजय चंदेल मुकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।