मथुरा। प्रदेश में क्षय रोगियों की बैंक डिटेल एवं भुगतान (डीबीटी) के मामले में मथुरा प्रथम रहा। यहां लगातार सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे क्षय रोगियों के सही होने का प्रतिशत भी अच्छा रहा।
क्षय रोग विभाग की प्रदेश स्तर पर मुख्यालय के उच्च अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की। इसमें पाया कि मथुरा में 10 हजार 550 क्षय रोगियों में से 10 हजार 136 की बैंक डिटेल विभाग एवं पोर्टल पर उपलब्ध है। करीब 85 प्रतिशत रोगियों को पहली किश्त उनके खातों में भेजी जा चुकी है। करीब 83 प्रतिशत रोगियों को पूर्ण भुगतान हो चुका है। मथुरा में क्षय रोगियों के स्वास्थ्य पर भी नजर रख उनको लगातार पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा रहा है।
जारी आंकड़ों के अनुसार बिजनौर दूसरे पर, रामपुर तीसरे पर, हापुड़ चौथे पर, मिर्जापुर पांचवें,बागपता छठवें एवं आगरा सातवें स्थान पर है। फिरोजाबाद 15वें एवं मैनपुरी 55 वें स्थान पर है। मथुरा को प्रथम स्थान मिलने पर मुख्यालय ने प्रशंसा जाहिर की है। यह कार्य टीम वर्क एवं जिम्मेदारी से हो सका है। जिला समन्वयक आलोक तिवारी एवं शिव कुमार के अनुसार क्षय रोगी के पंजीकरण के बाद तुरंत बाद बैंक डिटेल पर कार्य शुरू कर उसको पोर्टल पर दर्ज करा दिया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजीव यादव के अनुसार मथुरा में अच्छा कार्य हो रहा है। सुधार हेतु डीएम,सीडीओ एवं सीएमओ द्वारा लगातार समीक्षा एवं निर्देश दिए जा रहे हैं। सीएमओ डा. एके वर्मा के अनुसार मथुरा को जल्द टीबी से मुक्त करना है। लगातार इसकी समीक्षा कर सुधार हेतु निर्देशित भी किया जा रहा है।