मथुरा । द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल बुधवार को मथुरा आये। ब्रांच के चेयरमैन सीए मुकुल शर्मा और ब्रांच सचिव सीए रवि अग्रवाल द्वारा उनका स्वागत किया गया । शहर के एक होटल में आयोजित सेमिनार में अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट देश की अर्थव्यवस्था के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट टैक्सेशन अककॉउंटिंग ऑडीटिंग सभी क्षेत्र में अहम रोल निभा रहे है। 23 जुलाई 2024 को पेश हुए वितीय बजट में आयकर और जीसटी से संबंधित धाराओं में हुए परिवर्तन पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जीसटी एक्सपर्ट सीए विमल जैन द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के समय मे बदलाव सीमा शुल्क घटाने जैसे विन्दुओ के बारे में बताया। वही आयकर के स्पीकर सीए रोहित अग्रवाल ने आयकर की धाराओं में हुए बदलाव के बारे में बताते हुए नयी कर रेजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन आदि के बारे में विस्तार से बताया।
इस खास अवसर पर सेंट्रल कॉउंसिल मेंबर्स सीए अनुज गोयल सीए अभय छाछड़ सीए ज्ञानचंद्र मिश्रा रीजनल कॉउन्सिल मेंबर्स सीए नितिन गुप्ता सीए राजीव गुप्ता सीए अतुल मेहरोत्रा सीए अभिसेक पांडेय आदि उपस्थित रहे। चेयरमैन सीए मुकुल शर्मा सचिव सीए रवि अग्रवाल उपाध्यक्ष सीए राहुल चौधरी ट्रेजरार सीए अनुराग खंडेलवाल पूर्व चेयरमैन सीए रोहित कपूर द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी कॉउन्सिल मेंबर्स का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सीए अनिल सक्सेना ने किया । कार्यक्रम में सीए एम एल चतुर्वेदी सीए बी बी अग्रवाल सीए अश्वनी खंडेलवाल सीए के के अग्रवाल सीए सुन्दनना खंडेलवाल सीए रश्मि बंसल सीए अमित कुमार अग्रवाल सीए संजीव अग्रवाल सीए आलोक नगर सीए धर्मेंद्र गोयल सीए अंशुल माहेश्वरी सीए सोनिया अग्रवाल सीए मोनिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।