राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। जनपद में 29 अप्रैल को होने बाले त्रिस्तरीय चुनाबो में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी जिला पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराएगी। उक्त उदगार जिला पंचायत वार्ड 32 के रालोद समर्थित प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने बलदेव रोड स्थित अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कही । मुकेश प्रधान ने कहा कि इस जिला पंचायत के चुनाबो में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने मुझे आशीर्वाद दिया है में पार्टी में आस्था रखते हुए मनोबल गिरने नही दूंगा।
उन्होंने कहा कि हम 13 अप्रैल घर घर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे है गांव गांव घर घर से बुजुर्गों महिलाओं युवा साथियों का स्नेह आशीर्वाद प्यार मिल रहा है। जनता हमारे साथ है दिन प्रतिदिन बढ़ते जनाधार को लेकर विरोधी पार्टियां बोखला कर षड़यंत्र के तहत मुझे व मेरी पार्टी को बदनाम कर रहे है जिसको लेकर वार्ड 32 की समस्त सरदारी वोट रूपी आशीर्वाद देकर मुझे जिता कर विरोधियों को करारा जवाब देगी। में चुनाव जीतने के उपरान्त इलाके की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराऊंगा। जो वायदे आपसे किये है वह धरातल पर दिखाई देंगे।
इस दौरान रवि चौधरी रन सिंह अशोक चौधरी डोरी सिंह ओमप्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे।