मथुरा। जनपद के बांट माप विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते मुनाफाखोर घट तोली कर ग्राहकों से खुले आम लूट कर रहे है , फल सब्जी बेचने वाले अधिकांश ठेल ढकेल खोमचे वाले दुकानदारों के तराजू बाँट टूटे फूटे है। एक किलो में 800-900 ग्राम से जायादा सामान ग्राहक को नहीं देते। आये दिन कम तोल के कारण झगडे होना आम बात है। ऐसा ही एक मामला आज जमुनापार इलाके में ढकेल पर आम बेचने वाले द्वारा किया गया। एक ग्राहक को कम टोल पर शक हुआ तो वहां हंगामा हो गया। मौके पर पुलिस कर्मी आ गए उन्होंने दूसरे तराजू पर तोल की तो माल कम निकला। कमाई में जुटे रेहड़ी से लेकर बड़े बड़े सर्राफ भी ग्राहकों से लूट कर रहे है जिले में घटतोली के तमाम मामले सामने आ रहे है लेकिन बाबजूद इसके संबंधित विभाग अपनी कुंभकर्णी नीद से जाग नहीं रहा।
बताते है इस नींद की वजह विभाग के गुर्गे है जो विभिन्न व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों से वसूली कर उन्हे मोटी कमाई कराते है, बात पेट्रोल पंप की हो या फिर सोने चांदी अथवा किराने की सभी से जुड़े लोग घट तोली के जरिए लोगो को चूना लगा रहे है, ताजा मामला यमुना पल्लीपार लक्ष्मी नगर बल्देव तिराहे का है यहां एक व्यक्ति ने एक रेहड़ी वाले से फल खरीदे। शक होने पर दूसरे तराजू से तोल की तो गड़बड़ झाला सामने आ गया।
अभी कुछ दिन पहले महानगर के कृष्णा नगर इलाके में स्थित सोने चांदी के शो रूम का मामला सामने आया था जिसमे महिला ने एक शो रूम से आभूषण में घट तोली हुई थी पकड़े जाने पर शो रूम स्वामी ने समझौता कर मामले को रफा दफा कर दिया था। भाजपा नेता संजय गोविल ने जिलाधिकारी से बांट माप विभाग की नब्ज टटोलने की मांग की है।