मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण चौधरी और नगर निगम मथुरा वृन्दावन महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के योजनार्गत नगर निगम मथुरा वृन्दावन के सीमान्तर्गत गोविन्द नगर सड़क के विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शुभारम्भ विधिवत पूजा के साथ संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया ।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मथुरा श्री कृष्ण भगवान की जन्मस्थली है यहां लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण पर लागत 1675. 09 लाख रु आएगी।
इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के तीन गेटो की तरफ से इस रोड का निर्माण होगा यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने जो अपनी योजना बनाई है वह इसके लिये आभारी हैं। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी डॉ राकेश चतुर्वेदी सोहन लाल कातिब नवीन मित्तल राजू यादव पंकज शर्मा सुरेंद्र ठाकुर राजू चौधरी पार्षद नीरज वरिष्ठ अंकुर गुर्जर राम किशन पाठक हनुमान गुर्जर ब्रजेश खरे ब्रजेश अहेरिया धर्मेश नौहवार लक्ष्मण सैनी संजय अग्रवाल तेजवीर सिंह कुंज बिहारी भारद्वाज आदि उपस्थित थे।