गोवर्धन। पुलिस ने एक इंटर कालेज में पंचायत चुनाव को लेकर दावत की तैयारी में जुटे डेढ़ दर्जन लोगों को कोविड 19 की गाइडलाईन्स व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर गिरफ्तार किया है।
बुधवार को भगत सिंह इण्टर कालेज मे एक जगह एकत्रित भीड़ व कोविड 19 जैसी संक्रमित बीमारी को फैलने का खतरा उत्पन्न होना व मौके से दावत में प्रयुक्त सामान गैस स्लेण्डर व भगोना आदि बरामद करते हुए पुलिस ने 16 व्यक्ति क्रमश : नारायण सिंह पुत्र खेमचन्द्र वीरी सिंह पुत्र मेघश्याम विष्णु सिंह पुत्र नत्थी सिंह गुल्ला पुत्र पदमा अजीत पुत्र गिरधारी ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मन सिंह सुरेन्द्र सिंह पुत्र शिव लाल सिंह रामहेत पुत्र रामस्वरुप बच्चू पुत्र नन्दो नन्द किशोर पुत्र गिरधारी बनवारी पुत्र गिरिराज भगत सिंह पुत्र रामस्वरुप अशोक पुत्र रामजीलाल पदम सिंह पुत्र हरि सिंह नेम सिंह पुत्र मेधश्याम मोहन पुत्र मनोहरि समस्त नि.गण ग्राम महरोली थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा मौके पर बुलैरो गाडी न. UP 85 AN 1564 के कागज मांगने पर कोई कागज ना दिखा पाना तथा गाङी को धारा 207 MV ACT में सीज करते हुए दावत में प्रयुक्त सामान बर्तन भी जब्त किए है।