मथुरा। महानगर की पॉश कॉलोनी डैंपियर नगर में एक निर्माणाधीन मकान में युवती की नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैंपियर नगर निवासी पूर्व विधायक कुशल पाल सिंह के भाई राज कुमार एडवोकेट का मकान बन रहा है जिसकी दूसरी मंजिल पर 2 महीने से निर्माण कार्य रुका हुआ था।
सोमवार से इस निर्माणाधीन मकान में पुन: निर्माण कार्य शुरू हो गया जब आज प्रात : मकान स्वामी राजकुमार एडवोकेट दूसरी मंजिल पर मकान की बाथरूम के नाप के लिए मजदूर के साथ ऊपर गए तो वहां एक युवती का नग्न शव पड़ा देख वह घबरा गए। बाथरूम में दुपट्टे के फंदे से एक महिला की लाश झूल रही थी। शव देखने से प्रतीत हो रहा था की उसकी मृत्यु चार पांच दिन पूर्व हुई है। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा बाग बहादुर चौकी इंचार्ज नीरज भाटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है मकान का पिछला हिस्सा खुला हुआ है उसमें से ही ये युवती लाई गयी है।