मथुरा। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय होटल शीतल एजेंसी में एक भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण केशव धाम के निदेशक ललित कुमार, विश्व हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष अमित जैन, हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, संघ के सह महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में भजन संध्या में संगीतकार व कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम की महिमा वर्णन करते हुए संगीतमय भजनों की प्रस्तुति की गई। भजनों की धुन पर उपस्थित सभी राम भक्त भावविभोर हो उठे।
श्री जन्मोत्सव के अवसर पर राम भक्तों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद ने प्रभु श्री राम के जीवन का वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम ने अपने आचरण व कार्य से समाज को समरसता व एकता का संदेश दिया। देश में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में आज पुनः इसी प्रकार समरसता व एकता की आवश्यकता है , जिसे प्रभु श्री के आदर्शों पर चलकर पूर्ण किया जा सकता है। इस अवसर पर महानगर प्रचारक मयंक, धर्म जागरण संयोजक दिनेश लवानिया, विद्यार्थी प्रचारक गोविंद बिहारी, जगल किशोर अग्रवाल डॉ.राकेश चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा देवेंद्र सिंह राठौड़, विनोद चौधरी विजय बहादुर सिंह संजय गोविल मदन मोहन श्रीवास्तव ओमप्रकाश सिंह योगेश आवा नागेंद्र सिकरवार सुरेंद्र निषाद चौधरी विजय आर्य पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल आर पी सिंघल दिनेश सादाबाद वाले कैप्टन हरिहर शर्मा ज्ञानेंद्र राणा, सुनील दत्त चतुर्वेदी विकास चतुर्वेदी,आदि रामभक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ।