नई दिल्ली । लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। उन्हें लगभग छह सप्ताह पहले राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को पुष्टि की राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वह 59 वर्ष के थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्रीवास्तव को 10 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वो जिम में कसरत करते वक्त गिर गए थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूं। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
इससे पहले अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन को कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें। शांति शांति।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जि़ंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। शान्ति!
¡Saludos, amantes de la emoción !
casinosonlinefueraespanol con torneos exclusivos – п»їhttps://casinosonlinefueraespanol.xyz/ casino online fuera de espaГ±a
¡Que disfrutes de logros impresionantes !