सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मथुरा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा सफाई मित्रों के लिए बीएसए कॉलेज में महाभोज एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। महाभोज एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में नगर निगम के सभी सफाई मित्र (स्थायी, संविदा, आउटसोर्स, कॉन्ट्रेक्ट वेस्ड) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
महाभोज का शुभारम्भ नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा सफाई मित्रों को भोजन परोस कर किया गया। भोजन पश्चात सभी सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित की गयी तथा नगर निगम के सभी 70 वार्ड से 01-01 कर्मचारी का चयन करते हुये कुल 70 सफाई मित्रों को नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त महोदय एवं उपस्थित पार्षदगणों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु लगाये गये कैंप का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया गया। उक्त कैंप के माध्यम से सफाई मित्रों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, दन्त परीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना स्वास्थ्य शिविर डेंटल केयर शिविर स्वास्थ्य विभाग डूडा विभाग का लाभ प्राप्त किया गया। उक्त के साथ साथ महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा गोबर एवं अनुपयोगी चीजों से बनाए कई सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बीएसए कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे शामिल छात्र-छात्राओं को नगर आयुक्त द्वारा एवं बीएसए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. ललित मोहन शर्मा प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जीरो वेस्ट थीम पर किया गया। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के कचरे का उर्त्सजन नहीं किया गया। जीरो वेस्ट इवेंट में उत्पन्न गीले कचरे हेतु ऑन साइट कंपोस्टर लगाए गए थे । वेस्ट टू आर्ट की प्रदर्शनी में कबाड़ से बने चरखे, ऐनक, प्लास्टिक से बने गमले बेंच आदि को दर्शाया गया । कार्यक्रम में वायो डिग्रीडेबल बैग्स के प्रयोग हेतु प्रचार-प्रसार भी किया गया।
नगर आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा समस्त सफाई मित्रों के सम्मान में महाभोज का आयोजन किया गया है। विभिन्न सरकारी योजनाएं चल रही है जिनका लाभ सफाई मित्रों को नहीं मिला है उनका लाभ दिलाये जाने हेतु कैंप लगवाये गये हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई मित्र स्वच्छता की प्रथम सीढ़ी है सफाई मित्र द्वारा ही सबसे कठिन व महत्वपूर्ण सफाई का कार्य सम्पादित किया जाता है ऐसी स्थिति में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों का समय-समय पर उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन किया जाना चाहिये।
कार्यक्रम में अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त गोपाल गर्ग नगर स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद पार्षद प्रतिनिधि तिलक वीर चौधरी पार्षद सी मुन्ना मलिक संजय अग्रवाल राजवीर चौधरी विकास दिवाकर सुभाष चंद यादव राजीव कुमार सिंह देवेंद्र कुमार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा नगर निगम के कार्यदाई संस्था किंग ग्रुप के ऑपरेशन मैनेजर हरीश दीपक आदि लोग उपस्थित रहे ।