मथुरा। महानगर के होटल बृजवासी लैण्ड्स-इन में हुई एल्यूमीनियम ट्रे चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए गोविन्दनगर थाना पुलिस ने मय माल के तीन चोरो को गिरफ्तार किया है।

गोविन्दनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के अनुसार तेजवीर पुत्र साहब सिंह निवासी दतिया थाना हाईवे मौसिम पुत्र इस्लाम निवासी गली न0 2 नई बस्ती कासिम पुत्र सलीम निवासी अहीर गली बद्रीनगर को अन्य चोरी करने की योजना बनाते समय होटल बृजवासी लैण्ड्स-इन में की गयी चोरी के माल 51 एल्यूमीनियम प्लेट/ट्रै के व चोरी करने के उपकरण मय अवैध तमंचा चाकुओं के अग्रवाल फैमली ढाबा के पास खाली जगह में झाडियों से मसानी लिंक रोड थाना गोविन्दनगर बीती रात्रि करीब 02.10 बजे गिरफ्तार किया है ।
उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में 29 नवम्बर को मुकदमा अम्बर बेरूल पुत्र छैल बिहारी अग्रवाल नि. घाटी बहालराय चौक बाजार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजीकृत कराया था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.