प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा। जनपद में बड़े कोरोना संक्रमण से अब शासन में काफी चिंतित दिख रहा है मुख्यमंत्री खुद मथुरा की स्थिति पर निगाह रखे हुए है। दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड अपने कायम कर रहा है। आज फिर सभी रिकॉर्ड कोरोना ने तोड़ डाले हैं। पिछले 24 घंटे में 454 नए कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि बीते कल 360 कोरोना के मरीज सामने आए थे। वर्तमान में कोविड मरीजों की संख्या 2000 के करीब हो गयी है। रिकॉर्ड तोड़ संख्या में कोरोना के मरीज मिलने से स्वस्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा है। कोरोना संक्रमण मरीज के साथ साथ मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । रविवार को एक साथ एक ही अस्पताल में 6 मौत से शासन प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। 131 से अधिक लोग मौत का शिकार हो चुके है। जनपद के एक उच्चाधिकारी भी इस समय कोरोना संक्रमित हो चुके है। 2000 हजार की संख्या पार होते ही मथुरा में पाबंदी सख्त जाएंगी।
ब्रज में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ काफी चिंतित नजर आ रहे। वह कोरोना संक्रमण को लेकर खुद ही जनपद की कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं । जनपद में 29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी रूपरेखा बनाने में लगा हुआ है। चुनाव के दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।
जिला प्रशासन द्वारा हर पल की रिपोर्ट जनपद की शासन को भेजी जा रही है । यदि जनपद में कोरोना की तेज रफ्तार नहीं थमी तो जिले में और अधिक सख्ती हो सकती है। नाइट कर्फ्यू का समय बढ सकता है, सभी साप्ताहिक बाजार बंद हो सकते हैं। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल की मीटिंग कर रहे है । जनपद की स्वास्थ्य सेवा भी धीरे-धीरे कमर तोड़ती नजर आ रही है। कोविड अस्पतालों में आक्सीजन और इंजेक्शन की कमी बताई जा रही है।