मथुरा (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। वृंदावन में चलती कार में आग लगने से जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार वृंदावन के चैतन्य बिहार क्षेत्र में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक चलती इको स्पोट्र्स कार में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। चैतन्य बिहार इलाके के बुर्जा गांव निवासी राजकुमार यादव अपनी इको स्पोट्र्स कार से किसी काम से कहीं जा रहे थे। राजकुमार यादव पंचकुला भवन के पास पहुंचे ही थे कि तभी उसमें से धुंआ निकलता दिखाई दिया जिसे देख राजकुमार ने कार रोक कर खड़ी की और वह उसमें से कूदकर बाहर निकले ही थे तभी उसमें अचानक आग लग गई।
आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों में घिरी कार को देख मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई।