मथुरा। नगर निगम की टीम निरंतर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये हुए है। बुधवार को नगर निगम की राजस्व टीम एवं प्रवर्तन दल द्वारा ग्राम सतोहा असगरपुर बंजर जमीन की मौके पर पैमाइश/चिन्हांकन करते हुए उक्त भूमि पर महाराजा ग्रुप काॅलौनाईजर द्वारा लगाये गये पिलर तथा अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या 46 नटवर नगर में स्थित चन्दन वन फेस-1 व फेस-2 को विभाजित करने वाली 60 फुटा रोड पर दुकानदारों/स्थानीय नागरिकों द्वारा किये गये अतिक्रमण चबूतरा/सीढ़ी/शेड/बोर्ड आदि को ध्वस्त कराते हुए 60 फुटा रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
व्ही नगर निगम की आवारा पशु पकड़ने वाली टीम द्वारा आवारा विचरण करने वाले पशुओं को पकड़ने के अभियान में भूतेश्वर चौराहे से मण्डी चौराहे तक आठ आवारा गौवंश तथा भरतपुर गेट चौराहे से 01 बीमार गौवंश को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया।
कार्यवाही के समय वार्ड 46 के क्षेत्रीय पार्षद/शिकायतकर्ता विनोद भारद्वाज वार्ड नं. 52 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश ठेनुआ, थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव मय पुलिस बल प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल योगेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक यादवेन्द्र कुमार प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश सिंह नायब सूबेदार पदम सिंह नायब सूबेदार राहुल चतुर्वेदी व स्वच्छता निरीक्षक मुकेश शर्मा एवं विपिन कुमार तथा अवर अभियन्ता सिविल मुनीदेव उपस्थित रहे।