(राजपथ मथुरा ब्यूरो / अरूण ठाकुर)
छाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भले ही भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें की जा रही हो लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा और भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे ऐसा ही मामला देखने को मिला छाता तहसील के गांव उमराया का जहां पर एक सुलभ शौचालय भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह सुलभ शौचालय प्रत्येक गांव में केंद्र व राज्य वित्त के द्वारा बनाए जाने थे जिनके लिए सीडीओ नितिन गौड़ ने सख्त आदेश भी दिए थे कि इस काम को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए लेकिन उमराया गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, ठेकेदार दिगंबर सिंह पर आदेशों का कोई भी असर नहीं पड़ा लिहाजा सुलभ शौचालय के लिए खाते से पैसे तो निकाल लिए गए लेकिन अभी तक इस सुलभ शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं हुआ इस ओर न तो किसी अधिकारी ने ध्यान दिया और ना ही इसकी जांच के लिए कोई टीम भेजी । उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब योगी सरकार सख्त है और उनके ऊपर सख्त कार्यवाही भी कर रही है अब देखना होगा कि जब केन्द्र व राज्य वित्त सरकार के खाते से पैसा निकालने के बाद भी यह सुलभ शौचालय पूरा बन पायेगा की नहीं।