24 घंटे में दो जवान भाइयों की मौत
प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा। बुधवार को बड़े भाई की रोडवेज बस की टक्कर से दर्दनाक मृत्यु से दुखी छोटे भाई ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। इस दुःखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है वही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
शहर के अंबाखार क्षेत्र में सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत का सदमा छोटा भाई को बर्दाश्त नहीं हुआ। बीती रात छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक की मौत घर में कोहराम मचा हुआ है ।
घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के रानीखेत अंबाखार निवासी 35 वर्षीय मनोज चौहान पुत्र बनवारी लाल की बुधवार सांय सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के सामने रोडवेज की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी । बड़े भाई की मृत्यु का सदमा छोटा भाई 30 वर्षीय सुभाष बर्दाश्त नहीं कर पाया। आज प्रातः जब परिजन मनोज के शव को पोस्टमार्टम ग्रह से लाने जा रहे थे । तभी कमरे में सो रहे सुभाष को जगाने गए तो देखा कि उसका शव पंखे पर फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों के होश उड़ गए । आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरबाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि बड़े भाई की अर्थी उठने से पहले छोटे भाई की मौत पर घर में चीख-पुकार मची हुई है । बताया जाता है कि मनोज कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की श्री कृष्णा गैस सर्विस पर होकर के रूप में कार्य करता था । पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि यह दोनों मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करते थे।