मथुरा। नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत बारिश आने से पूर्व सभी नालों की तली-झाड़ सफाई कराने के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान चला दिया है। शहर के 13 प्रमुख नालों के मुकाबले सात नालों की सफाई करा ली गई है बचे छह नालों का 50 फीसदी सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा अन्य छोटे नाले भी साफ किए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बारिश आने से पूर्व शहर के समस्त प्रमुख 13 नालों की सफाई के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में सात नालों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष छह नालों की 50 प्रतिशत सफाई करा ली गई है। नगर निगम द्वारा 13 मुख्य नालों के सापेक्ष सात नाले क्रमश: कॉपरेटिव बैंक बनखंडी पुलिया से भैंस बहोरा तक (300 मीटर) गांधी आश्रम से सुभाष नगर कॉपरेटिव बैंक की पुलिया तक (400 मीटर) रेलवे लाइन से अन्तापाड़ा गांधी आश्रम तक (300 मीटर) सदर पुलिया से छोटी रेलवे लाइन तक (1000 मीटर) बाग काजियान से हैंडपम्प चौराहे तक (800 मीटर) बाकलपुर तिराहे से जाटव मोहल्ला होते हुए पोखर तक (350 मीटर) चुंगी चौराहे से सुलभ कॉम्पलेक्स तक (1000 मीटर) की सफाई का कार्य पूर्ण कराया लिया गया है।
इसके अतिरिक्त 6 नाले जिनकी प्रगति 50 प्रतिशत के लगभग है वे है मंडी चौराहे से गोवर्धन चौराहे तक 400 मी.यादव मिठाई भंडार तिराहे से हाईवे तक 500मी.श्रीजी बाबा स्कूल के बम्बा से गोवर्धन चौराहे तक 250 मी.रमणरेती पुलिस चौकी से अनाथालय की पुलिया तक बाईं ओर 500 मी.निधिवन से चीरघाट तक 200 मी.कालीदह से जुगलघाट तक 800 मी. का सफाई कार्य कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आज प्रातः नगर के मसानी चौराहे पर नाला चोक हो जाने के कारण नाले का पानी सडक पर बह रहा था, नगर आयुक्त ने संज्ञान में आने के आधे घंटे में उक्त नाले की सफाई कराते हुए नाला पुनः सुचारू कराया दिया ।
Very interesting info!Perfect just what I was looking for!Blog money