मथुरा। BSA कॉलेज में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रशिक्षण में शिक्षा मित्र अपनी मांगों के समर्थन में 5 अप्रैल से काली पट्टी बांधकर पहुँच रहे हैं। शिक्षा मित्रों का कहना है कि सरकार ने 2017 के विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के द्वारा वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह तीन महीनों के भीतर शिक्षा मित्रों की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान कर देंगे । शिक्षा मित्रों ने इस भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में किये वायदे पर विश्वास करके 2017 के चुनाव में बढ़ चढ़कर वोट किया और सरकार बनवाने का काम किया ।
इस तरह भारतीय जनता पार्टी ने झूठ बोलकर वोट तो ले लिया लेकिन चार साल होने के बाद भी अपना वादा पूरा नही किया है । संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी का कहना है कि सरकार द्वारा दिये गए दायित्वों का शिक्षा मित्र पहले की तरह पूरी लगन और निष्ठा से निर्वाहन करते रहेंगे लेकिन अपने हक अधिकार के लिए योगी सरकार शिक्षा मित्रों से किये अपने वादे को पूरा नही करती है तब तक शिक्षा मित्र जहां भी जाएंगे काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे ।
प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र सिकरवार सरिता पराशर संजय शर्मा वेदपाल सिंह हेमलता चौधरी नारायण हरि नीता कुमारी धीरज कुमार योगेंद्र कुमार प्रमोद कुमार गगन मीना कर्दम मंजू सुनीता अनिता आदि रहे ।