अयोध्या । मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख और श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास जी के स्वर्गवास होने की झूठी खबर और अफवाह जंगल में आग की तरह पूरे देश में फैल गई। जानकारी लोगों ने तत्काल इस बारे में जानकारी की तो पता चला कि महंत नृत्य गोपाल दास जी
अस्वस्थ हैं । फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की भी खबर है। उनके मीडिया प्रभारी ने उनके देहावसान की खबर को निराधार असत्य बताया है।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर महंत नृत्य गोपाल दास जी के फोटो के साथ लोगों ने उनके जीवन परिचय के साथ-साथ श्रद्धांजलि भी दे डाली।