(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया। कस्वा राया में अन्य किसी स्थान पर दुर्घटना करके भागे ट्रैलर गाड़ी को पीछा कर रहे लोगो ने राया में हाथरस मथुरा मार्ग पर कटरा बाजार फाटक के पास पकड़ लिया। इस बीच फायदा उठाकर चालक परिचालक फरार हो गए जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। सूचना पर एस आई राजकुमार घटनास्थल पर पहुच गये और जेसीबी मंगाकर मार्ग साफ करवाया। बताया गया उक्त ट्रोला गाड़ी द्वारा अन्य किसी स्थान पर दुर्घटना कर भाग रहा था लोगो द्वारा पीछा करने पर गाड़ी को राया में पकड़ कर कोतवाली में खड़ा कर दिया। इस दौरान सड़क पर घण्टो जाम की स्थिति बनी रही जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।