मथुरा। चार दिन बीत जाने के पश्चात अभी तक हाइवे पर स्थित गुरु कृपा विलास कालौनी में मुकुट शृंगार व्यवसाई के आवास पर हुए लोमहर्षक डकैती हत्या काण्ड में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर व्यापारी समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए कहा कि गुरु कृपा कॉलोनी में व्यापारी की पत्नी की हत्या करने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है यह चिंता का विषय है पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भी है। इस पर एसपी सिटी ने बताया अपराधियों को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है हमें उम्मीद है आने वाले 72 घंटे में अपराधी पुलिस के चंगुल में होंगे हमें व्यापारी समाज का सहयोग चाहिए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी महामंत्री ताराचंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल उपाध्यक्ष राजेश गोयल नरेश शर्मा बब्बू पंडित अखिलेश मिश्रा पिंटू करणवीर सिंह चौधरी संजय गुर्जर सिविल अनिल गर्ग गौरव सैनी बालकृष्ण अग्रवाल राजेश सैनी अनुज चौधरी उपस्थित रहे।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक बरिष्ठ व्यापारी नेता गुरूमुखदास के निज निवास डेम्पियर नगर पर हुई जिसमे अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिबार को जल्द से जल्द न्याय मिलने की मांग की। व्यापारी नेता गुरूमुखदास ने कहा कि रोज कोई न कोई चोरी कि खबर दिन पर दिन हो रही है प्रशासन का घटनाओ पर कोई नियंत्रण नहीं है। महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन अगर इन घटनाओ पर अंकुश नहीं लगाता है तो सभी व्यापारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगे।
बैठक मे रामचंद्र खत्री शशिभानु गर्ग मीना लाल अग्रवाल श्रीभगवान चतुर्वेदी हेमेंद्र गर्ग राकेश अग्रवाल प्रेस वाले दिलीप कुमार पांडे मुकेश अग्रवाल युवा नगर अध्यक्ष अजय गोयल महामंत्री सुनील सहनी आदि मौजूद रहे।