अधिवेशन में 6 फरवरी को राष्ट्रीय- प्रांतीय पदाधिकारी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा निर्वाचन
बहुउपयोगी स्मारिका “वैश्य शक्ति” का होगा विमोचन
अलीगढ़। देश- प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्र में प्रबल भागीदारी पर मंथन करने के लिए देश भर के वैश्य भामाशाह आगामी सात फरवरी को आयोजित हो रहे “वैश्य महाकुंभ” में सिंहनाद करने अलीगढ़ आ रहे हैं। इस संबंध में पत्रकार वार्ता में अधिक जानकारी देते हुए अ. भा. वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक मानव महाजन एड. ने बताया कि आगामी 07 फरवरी को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का अलीगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन- वैश्य महाकुंभ का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता के एवं उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की 13 राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, विहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गोवा, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के 190 से भी अधिक जनपदों में कार्यरत इकाइयों से हजारों की संख्या में वैश्य प्रतिनिधि अलीगढ़ में जुटेंगे जबकि 06 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक भी होगी।
राष्ट्रीय अधिवेशन 7 फरवरी को दो सत्रो मे आयोजित किया जाऐगा प्रथम सत्र में खुला अधिवेशन होगा द्वितीय सत्र में पत्रिका विमोचन व समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सजातीय वन्धुओ का सम्मान किया जाऐगा। वैश्य महाकुंभ में केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री गण व समाज की अनेकों विशिष्ट विभूतियां भाग लेंगी । अधिवेशन की विस्तृत जानकारी देते हुए के राष्ट्रीय युवा महासचिव पंकज धीरज व प्रदेश मंत्री दीपक गर्ग ने बताया कि आगरा रोड स्थित कैलाश फार्म एवं इंद्र कमल गार्डन में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन वैश्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। उक्त अधिवेशन में 6 फरवरी को राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त, महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन एवं धर्मप्रकाश गुप्ता होंगे। 7 फरवरी को खुले अधिवेशन में जुटे हजारों वैश्य प्रतिनिधि आगामी प्रस्तावों को पास करेंगे।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा एवं जिलाध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़ का सौभाग्य होगा कि पूरे देश के वैश्य बंधुओं के आतिथ्य का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में समस्त वैश्य समाज की भागीदारी एवं प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए संयोजक मंडल बनाया गया है जिसमें मुख्य संयोजक के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव मानव महाजन राष्ट्रीय युवा महासचिव पंकज धीरज प्रदेश सचिव दीपक गर्ग महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा स्वप्निल जैन आलोक अग्रवाल जय गोपाल वीआईपी ऋषभ गर्ग सौरभ बाल जीवन पवन खंडेलवाल विष्णु भैया अनूप गुप्ता विजडम राजेंद्र कोल को बनाया गया है।
अधिवेशन को सफल बनाने के लिए महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष ऋषभ गर्ग महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीति वार्ष्णेय युवा महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ जी जान से जुटे हुए हैं।
अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बहुउपयोगी स्मारिका “वैश्य शक्ति” का भी प्रकाशन किया जा रहा है। जिसका मुख्य संपादक अनूप गुप्ता विजडम संपादक शिखर अग्रवाल डॉ.प्रतीक अग्रवाल अजय लिथो अनीता जैन एड. इंजीनियर आकाश कोल को बनाया गया है । संपादकीय प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार रतन वार्ष्णेय एवं पूर्व सहायक सूचना निदेशक यतीश चंद्र गुप्ता को बनाया गया है।
अधिवेशन में वैश्य समाज के सभी उपवर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी 17 जनवरी को अलीगढ़ में कार्यरत वैश्य समाज के सभी उपवर्गों अग्रवाल, वार्ष्णेय महाजन माहेश्वरी चतुर्थश्रैणी वैश्य, जायसवाल , खण्डेलवाल एवं अन्य समाजों के प्रमुख पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।
पदाधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा एवं निगम चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी।
प्रैसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित राकेश वार्ष्णेय महानगर महामंत्री अनिल कुमार बंसल, महानगर कोषाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।