गोवर्धन(वीर नारायण शर्मा) । अहोई अष्टमी मेला की व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए सीओ, इंस्पेक्टर बाइक पर बैठकर राधाकुंड पहुंचे तो हड़कंप मच गया। दोनों पुलिस अधिकारियो ने अवैध अतिक्रमण और डग्गेमार वाहन चालकों को जमकर फटकार लगाते हुए हिदायत दी।
गुरुवार को सीओ राम मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा बुलेट पर सवार होकर गोवर्धन से राधाकुंड पहुंचे। राधाकुंड में 5 नवंबर को होने वाले अहोई अष्टमी मेला क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान परिक्रमा मार्ग में अवैध अतिक्रमण, डग्गेमार वाहन चालक मिलने पर सीओ राम मोहन शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाई। नालियां पर जाल न मिलने पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने नगर पंचायत के ठेकेदार को हिदायत देते हुए नालियों पर जाल लगाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। राधारानी कुंड घाटों पर पानी में बल्ली के सहारे जाल डलवाने के निर्देश दिए।
समझा जाता है अहोई अष्टमी मेला पर करीब 2 लाख से अधिक निसंतान दंपत्ति राधारानी कुंड में स्नान करेंगे, उस कुंड का पानी प्रदूषित है। इस ओर नगर पंचायत ईओ/ एसडीएम मयंक गोस्वामी का कोई ध्यान नहीं है। विष्णु गोस्वामी ने बताया कि राधाकुंड में अहोई अष्टमी की व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं, इस बार प्रशासन स्तर से कोई व्यवस्थाएं नहीं की जा रही हैं। राधारानी कुंड का पानी दूषित है। एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बताया कि राधारानी कुंड के पानी के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है।