मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और मथुरा वृंदावन विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने सोमवार को वृंदावन और बरसाना में विकसित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दरम्यान निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए सभी परियोजनाओं में प्रयुक्त की जाने वाली ईंटों की टेस्टिंग के बाद ही उनके उपयोग की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए।
सबसे पहले उन्होंने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा वृंदावन क्षेत्र में विकसित की जा रहीं हनुमत विहार और गोविंद विहार आवासीय योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान गोविंद विहार में पार्क, गेट और मुख्य चौराहों के विकास में देरी पर नाराजगी जताई। इसके लिए मंगलवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक बुला ली है जिससे कार्य में हो रही देरी के कारणों का तत्काल समाधान किया जा सके। हनुमत विहार के निरीक्षण में प्लाट एरिया में कुछ पेड़ों के कारण उक्त स्थल को पार्क और पार्क स्थल को प्लाट में बदलने के निर्देश दिए जिससे पेड़ों को बगैर नुकसान पहुंचाए ही परियोजना को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही यहाँ एसटीपी स्थल का निरीक्षण किए। इसके निर्माण में देरी भी कारण मंगलवार की बैठक में रखने के निर्देश दिए।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने हनुमत विहार आवासीय योजना के मुख्य गेट और उससे जुड़ी बाउंड्री को खूबसूरत लुक देने के भी निर्देश दिए। यहाँ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की और बेहतर व्यवस्था, अंदर के मार्ग पर डिवाइडर और उस पर ग्रीनरी के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने बरसाना स्थित राधा बिहारी इंटर कालेज में निर्माणाधीन टीएफसी को देखा। यहाँ कार्य की गुणवत्ता तथा निर्माण की गति को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए वेसमेंट और ग्राउड लेवल पर मजदूर लगाकर कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही एक्सईएन को निर्माण सामग्री की नियमित टेस्टिंग और परियोजना की डिजायन, मुख्य हिस्सों का साइनेज लगाने को कहा जिससे निरीक्षण के वक्त परियोजना की सम्पूर्ण जानकारी संबंधित अधिकारी को मिल सके। इसके बाद उन्होंने बरसाना में नगरीय अवस्थापना निधि से बन रहे 12 वाटर एटीएम, दो टॉयलेट, दो बड़े और चार छोटे यात्री शेड को भी देखा। ईटों पर सफ़ेद धब्बे देखकर उनकी टेस्टिंग के निर्देश दिए। कहा कि सभी परियोजना में टेस्टिंग के बाद ही ईंटों को प्रयोग में लाने की अनुमति दी जाए। मंदिर मंदिर के रास्ते में बन रहे यात्री शेड का निर्माण 28 फ़रवरी तक पूरा करने को कहा। यहाँ से चिकसौली पहुंच कर उन्होंने पर्यटक सुविधा केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य संतोष जनक मिला। इसे 30 अप्रेल तक पूरा करने के निर्देश दिए जिससे इस टीएफसी से जुड़े कार्य भी शुरु किए जा सकें जिसमें पीछे के तालाब का सौंदर्यीकरण, पार्किंग, बाउंड्री आदि शामिल है।
विप्रा उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार को उन्होंने इंजीनियरों के साथ गोविंद विहार, हनुमत विहार आवासीय योजना और बरसाना की कई निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया है। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैँ। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम, अमरदीप सहित परियोजनाओं के सहायक और अवर अभियंता भी मौजूद रहे।