मथुरा। जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी बाबूलाल अग्रवाल मोटर वालों का कोरोना की चपेट में आने से स्वर्गवास हो गया है उनका पूरा परिवार बुखार से पीड़ित है। श्री अग्रवाल सभा श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष रहे बाबूलाल अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी बीमार होने के कारण फरीदाबाद के क्यू आर जी अस्पताल में भर्ती थे। आज उपचार के दौरान बाबूलाल अग्रवाल का स्वर्गवास हो गया हालांकि उनकी पत्नी की तबीयत पहले से बेहतर बताई जाती है। शहर के बाढ़पुरा सदर बाजार क्षेत्र निवासी 85 वर्षीय बाबूलाल अग्रवाल के दो पुत्र सुनील अग्रवाल राजन अग्रवाल सहित अन्य परिवारी जन होम आइसोलेशन पर हैं। उनके नाती सौरभ के अनुसार फरीदाबाद में बाबा को कोरोना होने की पुष्टि हुई। उनके पुत्र राजन अग्रवाल ने बताया कि बाबूजी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद में ही होगा।
श्री पागल बाबा मंदिर के ट्रस्टी बाबूलाल अग्रवाल के निधन की खबर सुनते ही जनपद के वैश्य समाज में शोक की लहर दौड़ गई। स्व. बाबूलाल अग्रवाल की जनपद में अच्छी खासी लोगों में जान पहचान थी। युवा समाजसेवी शशि भानु गर्ग के अनुसार बाबूलाल जी मथुरा की शान थे। ब्रज विहार ग्रुप के निदेशक पवन चतुर्वेदी का कहना है कि बाबूलाल जी ने समाज हित में काफी उल्लेखनीय कार्य किये। मेरे पिता श्री के वह परम मित्र थे।