मथुरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा कई अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत यमुना नदी के घाटों के किनारे प्रयोग की गयी पूजा समाग्री आदि की एकत्रित करने हेतु अर्पण कलश की स्थापना करायी जा रही है ताकि घाटों के किनारे पूजा करने के उपरान्त पूजा सामग्री को यमुना नदी में प्रवाहित न करते हुये अर्पण कलश में सामग्री को एकत्रित किया जायेगा। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा व्यवस्थित किये गये वेंडिंग जोन एरिया/ मंदिरों एवं कॉलेज के आसपास क्षेत्र में यूज्ड प्लास्टिक बोतल, कैन एवं सूखे कूड़े को एकत्रित किये जाने हेतु हार्ट की आकृति में बोतल बैंक की स्थापना करायी जा रही है जिसके अन्तर्गत महा नगर में विश्राम घाट दाऊजी घाट बंगाली घाट पर 03 स्थानों पर अर्पण कलश की स्थापना का कार्य नगर निगम द्वारा कराया गया है।
इसी प्रकार मथुरा नगर में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पोतरा कुंड विकास मार्केट एवं बीएसए कॉलेज के पास बोलत बैंक की स्थापना करायी गयी है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा स्थानीय जनता से अनुरोध किया गया कि यमुना नदी के घाटों पर पूजा उपरान्त पूजा सामग्री को अर्पण कलश में तथा वेंडिंग जोन एवं पब्लिक क्षेत्र में स्थित बोतल बैंक में प्लास्टिक बोतल, केन एवं सूख कूड़ा डाले जाने का अनुरोध किया गया है।
इस दौरान वार्ड 65 के पार्षद रामकृष्ण पाठक अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सफाई निरीक्षक राकेश कुमार सैनिटेशन एक्सपर्ट रिषभकांत दुबे रोहित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।