जयपुर। राजस्थान के राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है. राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी के बाद अब वैक्सीन की चोरी भी होने लगी है. जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करा दिया है. स्वास्थ्य विभाग ये भी जांच करवाएगा कि कहीं वैक्सीन अवैध रूप से लगाने वाला रैकेट तो सक्रिय नहीं हो गया।
कोरोना वैक्सीन की चोरी का ये देश में पहला मामला है। खास बात ये है कि जब सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो जिस जगह से ये वैक्सीन चोरी हुई वहां का सीसीटीवी कैमरा ही काम नहीं कर रहा था। ऐसे में शक है कि अस्पताल के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से ये चोरी की वारदात की गई है।
राजस्थान देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जिसने सोमवार दोपहर तक एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है. राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राज्य के चिकित्सा कर्मियों को एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए बधाई दी. उन्होंने राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में टीकाकरण कराने की भी अपील की है।