मथुरा। वेटनरी विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन कल मथुरा रही है। राज्यपाल के संभावित आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी सीपी सिंह और डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय रविवार को उ.प्र. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के 14वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम की तैयारियां देखने वेटनरी विश्वविद्यालय पहुंचे वहां दोनों उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया।
उन्होंने राज्यपाल के आगमन के द्वार, उनके प्रवेश करने के स्थल, फोटोग्राफी प्वाइंट, स्टेज पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में टाइम लाइन आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर एक ड्यूटी नई चुनौतियां लाती है, हमे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।
उन्होंने हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से बैरीकेडिंग एवं बैरियर लगाए जाए स्विस कॉटेज में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, डिप्टी कलेक्टर कंचन, रितु सिरोही, एसीएमओ डॉ. भूदेव सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।