मथुरा । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 77 वे बलिदान दिवस पर आज अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति की मथुरा इकाई ने विकास मार्केट स्थित गांधी स्मारक पर सर्व धर्म प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ गांधी वादी विचारक बाबू रमेश चंद्र गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। अपने सम्बोधन में का. शिवदत्त चतुर्वेदी ने घृणा फूट हिंसा और विषमता के मौजूदा माहौल में गांधी जी के जीवन और बलिदान से प्रेरणा लेकर सर्वधर्म समभाव धर्मनिरपेक्षता सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सरकार और पूंजी के गठजोड़ पर आधारित राजनैतिक निरंकुशता वाद का अहिंसक प्रतिकार करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता कीर्ति कुमार कौशिक सी पी एम के जिला मंत्री टीकेन्द्र् शाद सी पी आई के नगर मंत्री याकूब शाह पवन सत्यार्थी कुश कुमार सिंह एड सुशील सागर एड आप के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज भारत सेठ देवेंद्र पाल मोहन सिंह महेश चौबे अनूप गौतम रवि शर्मा श्रीमती शिल्पी विनोद जैन अतुल कौशिक आशीष अग्रवाल दिनेश चतुर्वेदी एड सुरेश शर्मा चौधरी हर्ष कुमार मो. इरशाद आदि ने बापू के बलिदान पर स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये और गोडसे वादी नफ़रत से जुुझने का आवाहन किया।
कार्यक्रम संयोजक मनोज गौड़ ने इस मोके पर महाकुम्भ में बद इंतजामी से हुई मौतो पर शोक प्रस्ताव पेश किया। अंत में रामधुन के बाद दो मिनिट का मौन रख कर गाँधी जी और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।