मथुरा। जनपद के होनहार युवा शुभम उपाध्याय सुप्रीम कोर्ट में AOR पद पर नियुक्त हुए हैं। शुभम एलआईसी अभिकर्ता रमाकांत उपाध्याय के सुपुत्र है। शुभम ने अपनी शिक्षा हिंदू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से bsc ऑनर्स जूलॉजी में की है। शुभम वरिष्ठ अधिवक्ता संजय उपाध्याय के जूनियर रहे है।
उनकी इस उपलब्धि पर शुभचिंतक परिचित मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। बताते सर्वोच्च न्यायालय में aor बादी और सुप्रीम कोर्ट के बीच की कड़ी का काम करता है। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय की परीक्षा पास करनी पड़ती है। 4 साल का वकालती अनुभव एक साल का प्रशिक्षण के साथ साथ कोर्ट द्वारा तय परीक्षा में कम से कम 60% अंक होने के अलावा परीक्षा में हर विषय में कम से कम 50% अंक होनी चाहिए।