मथुरा। नए जिला अधिकारी के गौशालाओ और रेन बसेराओ पर फोकस को देखते हुए जनपद के सभी क्षेत्रों में स्थापित गौशाला और रेन बसेरा में व्यवस्थाएं काफी चाक चौबंद हो गई है। डीएम ने मथुरा में चार्ज ग्रहण करते ही अगले दिन ही निरीक्षण के दौरान गौशाला और आदि पर व्यवस्थाओं को देखा था। उसके बाद उन्होंने सभी एसडीएम को आदेश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रेन बसेरा और गौशालाओ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाए के लिए कार्रवाई करें जिसका परिणाम यह रहा है कि अब सभी गौशाला में गौ माता को भरपूर चारा मिल रहा है। उनको शीत से बचने के लिए कंबल भी पहना दिए गए हैं। वही गरीब असहाय लोगों के लिए बनाए गए रेन बसेरा भी अच्छे होटल धर्मशाला की भांति दिखाई देने लगे हैं। शनिवार की रात्रि भी जिलाधिकारी सीपी सिंह ने मुख्य गौशाला और रेन बसेरा का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ब्रह्मऋषि श्री देवराहा बाबा निराश्रित गौ आश्रय स्थल राल तथा बड़ौता गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश कि गौशाला की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करे। गौवंशो की चिकित्सक जांच, पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करे। उन्होंने हरा चारा, चोकर व भूसा के भंडार को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। सम्पूर्ण गौशाला में उत्कृष्ट साफ सफाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी गौवंशो की ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ब्रह्मऋषि श्री देवराहा बाबा निराश्रित गौ आश्रय स्थल राल में गौवंशो की संख्या की जानकारी ली जिस पर प्रबंधक ने अवगत कराया कि गौशाला में लगभग 10 हजार गौवंश है। जिलाधिकारी ने 136 एकड़ में स्थापित इस गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को अधिकाधिक फॉर्मर्स रजिस्ट्री करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लेखपाल को सख्त निर्देश दिए कि उक्त कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसानों से वार्ता कर कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि राशन डीलर का सहयोग ले।
उन्होंने गोवर्धन चौराहा स्थित नगर निगम के रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार को निर्देश दिए कि जनपद के सभी रैन बसेरा में महाकुंभ 2025 के बैनर लगाए जाए तथा लोगों को महाकुंभ जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए (चलो महाकुंभ)। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को कहा कि रैन बसेरा में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए सभी के लिए खाने की व्यवस्था होनी चाहिए । उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं, जन सामान्य, यात्रियों आदि से वार्ता की।