लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ट्रक की टक्कर से दो कारों पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि किसान पथ पर इन्दिरा नहर के पास पर ट्रक की टक्कर से एक कार और एक वैन में सवार 11 लोग घायल हो गये। घायलों को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में मुजफ्फरनगर जिले के शहजाद के अलावा चिनहट क्षेत्र की किरन यादव (38),कुन्दन और हिमांशु शामिल है। घायलों में हिमांशु,राजन,तसलीम हुसैन,लाले यादव,इन्तजार,सुशील,शाहरुख और शकील की हालत गंभीर बनी हुयी है।