मथुरा। सोमवार को नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी महानगर के वार्ड सं. 36 जयसिंहपुरा पहुंचे वहां उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद राकेश भाटिया एवं सनिगम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ जन समस्याओं का हाल जाना। वार्ड में निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनता द्वारा समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया गया। नगर आयुक्त श्री चौधरी ने वार्ड में साफ-सफाई, सड़क/मार्ग, जल निकासी, पेयजलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया । वार्ड में नाला निर्माण की आवश्यकता देखी गई जिसके संबंध में मुख्य अभियंता सिविल को नाला निर्माण हेतु इस्टीमेट तैयार करने को कहा । निरीक्षण के दौरान वार्ड में एक स्थान पर डलाब घर सड़क किनारे पाया गया। नगर आयुक्त ने समस्त डलाव घरों को व्यवस्थित किये जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन को टीन से कवर्ड कराए जाने हेतु निर्देश दिए । वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था रके साथ साथ परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेन्द्र गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग महाप्रबंधक जल/प्रभारी प्रकाश मौ. अनवर ख्वाजा अवर अभियन्ता (वि./यां.) शैलेश कुमार सफाई निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत आदि उपस्थित थे।