मथुरा । मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्यरत राकेश कुमार त्रिपाठी का स्थानांतरण जिला जज चित्रकूट के पद पर किया गया है। जिला जज के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा सोमवार को न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है । जिसमें कई जनपदों के अधिकारियों को तबादला किया गया है । मथुरा में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्यरत राकेश कुमार त्रिपाठी को शनिवार को जारी सूची में प्रतीक्षा में रखा गया था । सोमवार को जारी सूची में उनकी न्यायिक सेवा में वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति जिला जज के पद पर चित्रकूट में की गई है। विदित रहे कि कानपुर नगर में अपर जिला जज रहे राजेश चौधरी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी के पद पर जनपद में नियुक्त किया गया है।