मथुरा। लायन इंटरनेशनल क्लब श्रीराधा दिल्ली डिस्ट्रिक्ट 321-A1 का तीसरा स्थापना समारोह रूक्मणी विहार वृंदावन के स्थानीय होटल में हुआ जिसमें सर्व सम्मति से चुने हुए लायन सुधीर शुक्ला को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी ।
कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्षा प्रीति होरा ने बताया कि लायन सुधीर शुक्ला ने शिक्षा, आत्मरक्षा, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में सेवा का कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर लायन एन के गुप्ता ने कहा कि श्रीराधा ग्रुप के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष लायन सुधीर शुक्ला के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन के एम गोयल पूर्व जिला गवर्नर वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन ओंकार सिंह रेनू लायन संदीप कुमार ने नवीनतम अध्यक्ष सहित श्रीराधा क्लब की पूरी टीम को आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
ईश वंदना लायन मधु शर्मा लायन ऋचा शर्मा पूनम अग्रवाल ने राष्ट्रीय गान गाया क्लब के सिद्धांत लायन विनोद जायसवाल द्वारा बताए गए। लायन रीता गुप्ता ने लायन क्लब विश्वव्यापी कैसे सेवा कार्य करता है के बारे में जानकारी दी। पिछले कार्यकाल की सेवा कार्य का विवरण लायन प्रति होरा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि श्रीराधा क्लब द्वारा सभी विशेष दिनों एवं भारतीय त्यौहार को समाज के वंचित समुदाय के संग मनाया जाता है ।
समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन सुधीर शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन इंटरनेशनल दिल्ली श्री राधा द्वारा 250 वंचित व्यक्तियों को भरपेट भोजन करवाया जा रहा है। औसतन 300 जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क चैकअप व दवाइयां प्रदान की जा रही है। इस दौरान श्रीराधा ग्रुप में लायन रीता गुप्ता द्वारा 5 सदस्य लायन पूनम गोयल द्वारा 3 सदस्य लायन प्रीति होरा द्वारा 4 सदस्य लायन सुधीर शुक्ला द्वारा 1 सदस्य बनाये गए।
लायन विनोद जायसवाल एवं लायन पूनम गोयल द्वारा रक्तदान दे कर समाज के प्रति सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। लायन रीता गुप्ता द्वारा वंचित वर्ग कन्या विवाह के लिए 51 हजार रु नकद वेडिंग साड़ी इनवर्टर वाशिंग मशीन देने की बात कही गयी। इनके अलावा लायन नमिता गुप्ता द्वारा 1 एसी TV फ्रिज 21 हजार रु नकद देने का एलान किया गया। लायन पूनम अग्रवाल द्वारा अपना घर आश्रम में पानी के लिए 70 हजार रु की लागत से बोरिंग कराई गयी।