मथुरा । जनपद के तेज तर्रार डीएम चार्ज लेने के पश्चात महानगर की दिशा दशा जानने के लिए शीत लहर की परवाह किए बिना दल बल के साथ सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने हृदय स्थल माने जाने वाले होलीगेट चौराहा के अलावा भरतपुर गेट, डीग गेट, भूतेश्वर, आदि चौराहो का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा आईएएस की टॉप टेन की सूची में शामिल डीएम सीपी सिंह ने आराम की परवाह किए बिना योगी सरकार की छवि में चार चांद लगाने का संकल्प लेकर आम जनता की समस्याओं को जानना शुरू कर दिया।
जनपद की भौगोलिक स्थिति से परिचित डीएम एक्शन मोड मे दिख रहे है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चौराहों पर अव्यवस्था देख साथ मौजूद अधिकारियो से सवाल जवाब करने लगे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। प्रमुख चौराहा पर लगे सिग्नल लाइट बंद मिलने पर संबंधित कंपनी को तत्काल खराब पड़ी लाइटों और कैमरों को तत्काल चालू कराने की आदेश दिए। शहरी क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण और बिगड़ी यातायात व्यवस्था से लग रहे जाम को लेकर एसपी सिटी अरविंद कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि श्रीकृष्ण की नगरी को स्वच्छ और आकर्षक बनाया जाएगा। जनपद में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द ही पूरा कराया जाएगा। जिलाधिकारी की तेज तर्रार कार्यशैली से अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं।
जिलाधिकारी ने रात्रि 9 बजे वृन्दावन स्थित कान्हा पशु आश्रय गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौवंशो की संख्या की जानकारी ली , जिस पर प्रबंधक ने अवगत कराया कि गौशाला में 2298 गौवंश है। जिलाधिकारी ने भूसा, चारा, साफ सफाई, सफाई कमचारियों की संख्या, सीसीटीवी कैमरे, लाइटिंग, पानी, शेड, ठंड से बचाव आदि की जानकारी ली। उक्त गौशाला 2.9 एकड़ भूमि पर बनी है। जिसकी साफ सफाई को 30 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने ठन्ड के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए है।