मथुरा। बढ़ते कोरोना इफैक्ट पर नियंत्रण के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है, समूचे मथुरा-वृंदावन के मौहल्ले गलियों में सेनेटाइज, फोगिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जनपद में इस समय 667 एक्टिव केस हो चुके हैं। बढती संख्या से प्रशासन के होश फाख्ता हो रहे है। गलियों में सफाई मित्र हैंड सेनेटाइजर स्प्रे मशीन से एक-एक घर, नाली पर सेनेटाइज का छिडकाव कर रहे है वहीं चार फोगिंग मशीन कीटनााक दवा का धुंआ छोड़कर अपने कार्य को अंजाम दे रही है। प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइज करने के लिए एक-एक टीम लगाई गई है। टेंकरो से भी सड़क बाजार आदि में छिड़काव निरंतर कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त अनुनय झा कोविड कंट्रोल को लेकर किये जा रहे कार्यो पर पल-पल नजर रखे हुए है। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिये है कि कोरोना मरीज की सूचना मिलते ही तत्काल सीलिंग की कार्यवाही की जाये, इसमें ढिलाई अक्षम्य होगी। बीती रात्रि उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन में बने कंट्रोल रूम का यकायक निरीक्षण कर वहां तैनात कार्मचारियों को प्रभावी पाठ पढाया। उन्होंने निर्देश दिये कि कंटेनमेंट जोन सीलिंग एवं सेनेटाइजेशन कार्य की प्रत्येक दो घंटे में रिपोर्ट मिलनी चाहिए।