मथुरा। जनपद में बढ़ते कोरोना केसों से चिंतित जिला प्रशासन की नजर अब मंदिरो की ओर घूम गई है। शनिवार को कोविड की व्यवस्था देखने नगर मजिस्ट्रेट सीओ सिटी श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। मंदिर में निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने कोविड की गाइडलाइन के नियमों को परखा।
निरीक्षण के दौरान मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एड. ने उनको बताया कि बिना मास्क लगाए दर्शनार्थियों मंदिर में प्रवेश नहीं दिया रहा। गेट पर हाथ सेनेटाइज कराये जाते है। परिक्रमा को भी बंद करा दिया है। अतिरिक्त खुले मंदिर के एक गेट को भी बंद कर दिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना से बचने के जितने भी नियम है मंदिर प्रबंधन उनको कराये।
इस दौरान मंदिर में समाधानी बृजेश चतुर्वेदी जीतू बंगाली घाट पुलिस चौकी इंचार्ज गिरीश कुमार उपस्थित थे।