मथुरा। व्हाट्सएप व मोबाईल फोन पर कॉल कर भोले भाले लोगो को झांसे में लेकर उनके खाते से क्यूआर कोड़ और यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातों में पैसा डलवाकर धोखाधडी करने वाले दो सगे शातिर भाईयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गोवर्धन पुलिस ने दो शतिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी, मोबाईल फोन, फर्जी आधार कार्ड, असलाह आदि सामान बरामद किया है। नवागत प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो शतिर साइबर अपराधी राजेश सैनी और दिनेश सैनी पुत्रगण स्व. थान सिंह निवासीगण ग्राम गुलपाडा थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान को ग्राम मुडसरेस से राजस्थान जाने वाले रास्ते पर बना पुलिस बूथ बहद ग्राम मुडसेरस से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, 1 लाख 41 हजार रुपये, 5 एटीएम कार्ड, 2 एनड्रायड मोबाइल, 1 कीपैड मोबाइल, 1 माइक्रो एटीएम मशीन, 2 फर्जी आधार कार्ड, 35 सिम कार्ड व एक मोटर साईकिल बरामद की है। पूछताछ में साइबर अपराधियों ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार कर, फर्जी पहचान पत्र से सिम असम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर तथा फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा ट्रू-कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मो.नं. पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से क्यूआर कोड़ और यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातों में पैसा डलवाकर धोखाधडी से ठगे गये रूपयों को आपस में बाट लेते हैं।