मथुरा। अग्रवाल क्लब परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय दशहरा कार्निवाल का आगाज मंगलवार 24 अक्टूबर को होगा जिसमें प्रसिद्ध सिंगर जस्सी गिल एवं बब्बल राय के साथ ही ब्लू वर्ल्ड बैंड के कलाकार अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसकी तैयारी के लिए होटल विंगस्टन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्थापक अजय कांत गर्ग ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे की नजर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ रहेगा। प्रवेश पत्र कार्ड जिन पर होगा उनको ही मिलेगा। कार्यक्रम अध्यक्ष धीरज गोयल एवं विशाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रसिद्ध सिंगर जस्सी गिल के साथ अनेक कलाकार अपनी परिस्थितियों मंच पर देंगे।
इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल हाथी वाला एवं योगेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए करीब 8000 पास समाज में वितरित किए गए हैं। संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर करीब 100 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं जो अवांछनीय तत्वों पर नजर रखेंगे प्रवेश कपल को ही प्रदान किया जाएगा एकल व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरव अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर करीब 120 स्टॉल भी लगाई जा रही हैं जिसमें विभिन्न जिलों से आई हुई बुटीक स्टॉल भी शामिल हैं। अग्रशक्ति अध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल सचिव श्रीमती राधिका अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम भव्य एवं सफलता के साथ संपन्न हो इसके लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यक्रम के प्रायोजक कृष्णा ग्रीन डेवलपर्स के साथ ही मन्नत ग्रुप ,एन के ग्रुप ,गोपाल जी ज्वैलर्स ,सर्वोदय हेल्थ केयर फरीदाबाद, सिटी हॉस्पिटल मथुरा का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
बैठक में कपिल मुकुट वाला रूप कृष्ण गर्ग उज्जवल अग्रवाल रजत गोयल दिलीप गर्ग राजकुमार गर्ग गौरव अग्रवाल टेंट राहुल अग्रवाल टेंट मनोज अग्रवाल सर्राफ गौरांग सिंघल मनीष अग्रवाल कौशल अग्रवाल विभोर तायल नरेंद्र अग्रवाल कृष्ण गोपाल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।